CCTV: जब थाने में आरोपी कुदाल लेकर टूट पड़ा पुलिसवालों पर.. - Reporter Babu

Breaking

Random posts

BANNER 728X90

Tuesday, September 11, 2018

CCTV: जब थाने में आरोपी कुदाल लेकर टूट पड़ा पुलिसवालों पर..

भिंड में रविवार को पुलिस थाने में ही पुलिसकर्मियों पर धारधार हथियार से हमले की घटना थाने के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी के फूटेज में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी युवक विष्णू राजावत पीछे से आकर हथियार से पुलिसकर्मियों पर हमला कर देते हैं. घायल पुलिसकर्मियों में से हेड कॉन्स्टेबल उमेश बाबू की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल ग्वालियर रेफर किया गया है. आरोपी युवक ने बताया कि वह अपने दोस्त से मिलने के लिए आया था, लेकिन पुलिस वालों ने उसे बिना किसी दोष के लॉकअप में बिठा रखा था. उनसे पुलिसवालों से कई बार जाने देने के लिए कहा, लेकिन हिरासत में होने के कारण उन्होंने जाने नहीं दिया, जिसके बाद आवेश में आकर उसने कुदाल से दोनों पुलिसकर्मियों पर हमला कर भागने की कोशिश की. मामले में एसपी रुडोल्फ अल्वारेस ने बताया कि दो युवकों को शराब पिकर हुड़दंग करने के मामले में धारा 151 में बंद किया था. आरोपी विष्णू ने भागने के लिए दोनों पुलिसकर्मियों पर कुदाल से हमला कर दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और घायल पुलिसकर्मियों का उपचार चल रहा है.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2NBaRRY

No comments:

Post a Comment