CCTV: बच्चों के खेल में चलने लगीं बड़ों के बीच तलवारें, लाठियां - Reporter Babu

Breaking

Random posts

BANNER 728X90

Thursday, April 4, 2019

CCTV: बच्चों के खेल में चलने लगीं बड़ों के बीच तलवारें, लाठियां

एक-दूसरे को मारने पर तुले हुए ये लोग उज्जैन के शास्त्री नगर के रहवासी है. पड़ोस में रहने वाले दो परिवार बच्चों के खेलने जैसी मामूली बात पर भिड़ पड़े. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ओर से तलवार और लाठी निकल गई. झगड़े में दोनों पक्षों के 4 लोग घायल हुए हैं. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर पुलिस को बुलाया. पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों में काफी समय से विवाद चल रहा है. विवाद विरोधी पक्ष के बच्चे के खेलने की बात पर शुरू हुआ जिसके बाद देर रात तक बार-बार दोनों पक्ष आपस में भिड़ते रहे और विवाद बढ़ गया. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2ODNdlK

No comments:

Post a Comment